उत्कृष्ट कार्य करने पर परिषदीय शिक्षकों को किया गया सम्मानित
पट्टी।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने सम्मानित किया । इस मौके पर बीईओ बृजेंद्र स्वरूप निगम ने कहा कि बुनियादी शिक्षा में शिक्षकों का विशेष योगदान रहता है, जिसके बल पर आज के बच्चे कल के भविष्य बनाते हैं । इसलिए ऐसे बच्चों के ऊपर शिक्षकों का विशेष महत्व होता है जिसे निखारने में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ती है ।बेलखरनाथ धाम ब्लाक सभागार में बीईओ बृजेन्द्र स्वरूप निगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को बीआरसी केन्द्र शीतलागंज सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शैक्षिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर ब्लाक के दर्जनों परिषदीय शिक्षकों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस दौरान यहां बीईओ ने डॉ मनोज कुमार तिवारी,वैभव श्रीवास्तव,नरेन्द्र तिवारी,वंदना सिंह,आशा सरोज, संजय यादव सहित अच्छा कार्य करने वाले दर्जनों शिक्षकों को प्रसस्ति पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया । उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल,अजीत कुमार, अतुल पांडेय,शब्बीर अहमद,दुर्गेश दूबे, आशुतोष सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने पर परिषदीय शिक्षकों को किया गया सम्मानित
Recent Comments
Hello world!
on