मेधावियों को विद्यालय में किया गया पुरस्कृत
पट्टी। नगर स्थित राम नारायण इंटर कॉलेज एवं शिशु निकेतन पट्टी में शुक्रवार को परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए गए छात्र एवं छात्राओं को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।कक्षा शिशु में सोनू प्रथम, अनिल द्वितीय व राजू सोनी तृतीय स्थान पर रहे कक्षा एक में जान मोहम्मद प्रथम, वीरेंद्र गौतम द्वितीय एवं रहमान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा द्वितीय में बिन्देशघर दुबे प्रथम, मोहम्मद मुस्ताक द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर मोहम्मद सफीक रहे। जबकि कक्षा तृतीय में देवेंद्र मोर्य प्रथम, अमरजीत पटेल द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर दिनेश कुमार रहे। कक्षा चतुर्थ में शिवा पांडेय प्रथम, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी जायसवाल व तृतीय स्थान पर उजमा बानो रही। कक्षा 5 में प्रथम स्थान पर राजमणि द्वितीय स्थान पर थरुषी राय वह तृतीय स्थान पर निखिल सिंह रहे। वही कक्षा 6 में प्रियांशी जायसवाल जहां प्रथम स्थान पर रही वही मान्या पांडेय द्वितीय एवं मान्या पांडेय तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 7 में शिवांश सोनी ने जहां प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं रिमझिम सोनी ने द्वितीय हासिल किया जबकि स्नेहा पटेल तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 8 में जहां अलंकृता राय जहां प्रथम स्थान पर रही तो वहीं उत्कर्ष तिवारी ने द्वितीय युवा ज्योति ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 9 में प्रथम स्थान पर जहां शिफा बानो ने अपना कब्जा बनाए तो वही प्रियंवदा मिश्रा ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि कीर्ति चौरसिया को तीसरे स्थान पर मुकाम हासिल हुई। वही कक्षा 11 में जीव विज्ञान वर्ग में सुप्रभात ने जहां प्रथम स्थान अर्जित किया तो वहीं अमन यादव ने द्वितीय व तृतीय स्थान अभिषेक पांडेय ने प्राप्त किया। जबकि गणित वर्ग में संध्या ने प्रथम स्थान पर जहां अपना परचम लहराया तो वहीं द्वितीय स्थान पर आर्यन गुप्ता व तृतीय स्थान पर वंशिका मौर्य का कब्जा रहा। कार्यक्रम का संचालन पूनम यादव ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा द्वारा उत्कृष्ट अभिभावकों विद्यार्थियों शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा अभिभावकों को साभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार दुबे, हनुमान प्रसाद त्रिपाठी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व छात्र एवं छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।
मेधावियों को विद्यालय में किया गया पुरस्कृत
Recent Comments
Hello world!
on