विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में मची अफरा तफरी,
पट्टी, प्रतापगढ़।तहसील क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के जयसिंहगढ़ में मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे एक विशालकाय अजगर निकल आया जिसे देखकर ग्रामीण डर गए । वहां पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।पट्टी क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत जयसिंहगढ़ के रहने वाले मोहित सिंह और अरुण सिंह के घर से 100 मीटर दूर पर स्थित सफेदा की बाग है , जहां पर काफी झंखाड़ भी है। गांव के आसपास के बच्चे बाग में मंगलवार की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे । गेंद झाड़ियो में गई तो एक बच्चे की नजर अचानक एक अजगर पर पड़ी शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने देखा तो लगभग 12 फीट का विशालकाय अजगर रेंग रहा था । ग्रामीणों ने इसकी सूचना कंधई थाने व वन विभाग को दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए मशक्कत करने लगी गांव के मोहित सिंह ने बताया कि विशालकाय अजगर सामान्य रूप से काफी बड़ा है और यह जानवर लोगों के लिए खतरा कर सकता है इसलिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में मची अफरा तफरी,
Recent Comments
Hello world!
on