पट्टी में नई शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक ‘दक्षिण भारत का राजनीतिक इतिहास’ का विमोचन,
पट्टी, प्रतापगढ़।मंगलवार को पीजी कॉलेज पट्टी में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक आयोजन के अंतर्गत प्राचीन इतिहास विषय से संबंधित पुस्तक ‘दक्षिण भारत का राजनीतिक इतिहास’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित यादव द्वारा लिखी गई है। पुस्तक की विशेषता यह है कि यह नई शिक्षा नीति 2020 की दृष्टि से बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पर आधारित है।पुस्तक का लोकार्पण महाविद्यालय की प्रबंध समिति के संरक्षक डॉ. श्याम किशोर शुक्ल व प्राचार्य डॉ. रामेश्वर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. रामजी देव शुक्ल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. अमित यादव ने बताया कि यह पुस्तक छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, विशेष रूप से जेएनयू, टीडीपीजी व पीजी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण स्रोत बन सकती है।कार्यक्रम का संचालन जन सूचना अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने किया, जिन्होंने कहा कि ऐसी अकादमिक पुस्तकें नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को मजबूती देती हैं और छात्रों के समग्र विकास में सहायक होती हैं। यह आयोजन महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।
पट्टी में नई शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक ‘दक्षिण भारत का राजनीतिक इतिहास’ का विमोचन,
Recent Comments
Hello world!
on