बसौली गांव के पिता पुत्र को शराब का पैसा ना देने पर आधा दर्जन युवकों ने मारपीट कर किया लहूलुहान दी गई तहरीर ,
पट्टी।किराने की दुकान पर शराब पीने का पैसा ना देने पर पिता पुत्र को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया घायल ने थाने पर शिकायत की है प्रतापगढ़ जनपद के बसौली गांव निवासी सुरेश वर्मा करेला बाजार में किराने की दुकान रखा हुआ है आप है कि उसकी दुकान पर गांजा गांव का यह कब किया और कहा कि तुम्हारी दुकान अच्छी चल रही है शराब पीने के लिए पैसा दो उसने कहा कि पैसा नहीं दूंगा इसी बात से नाराज होकर उसने अपने 5-6 और साथियों को बुला लिया सब ने मिलकर सुरेश वर्मा की पिटाई शुरू कर दी पास में मौजूद उसके पिता बाबूलाल बीच बचाव को आए तो उन्हें भी मारपीट कर दिया इस घटना में सुरेश का सर फट गया और खून बहने लगा घायल अवस्था में सुरेश सोमवार की रात करीब 8:00 बजे पट्टी कोतवाली आया। पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घायल का मेडिकल कराते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बसौली गांव के पिता पुत्र को शराब का पैसा ना देने पर आधा दर्जन युवकों ने मारपीट कर किया लहूलुहान दी गई तहरीर
Recent Comments
Hello world!
on