Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराजअक्षय तृतीया के क्रम में तरुण चेतना व एयचटीयू द्वारा नशे व...

अक्षय तृतीया के क्रम में तरुण चेतना व एयचटीयू द्वारा नशे व बाल विवाह पर चलाया गया अभियान, युवाओं को नशे से दूर रखें – संजय सिंह यादव, बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है – नसीम अंसारी

अक्षय तृतीया के क्रम में तरुण चेतना व एयचटीयू द्वारा नशे व बाल विवाह पर चलाया गया अभियान,

युवाओं को नशे से दूर रखें – संजय सिंह यादव,

बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है – नसीम अंसारी,

पट्टी,प्रतापगढ़ ! उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में एएचटीयू व तरुण चेतना के संयुक्त तत्वाधान में आज भारत सिंह इंटर कालेज कुम्हिया,पट्टी में “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे एएचटीयू प्रभारी प्रतापगढ़ संजय सिंह यादव ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी I श्री यादव ने कहा कि नशा प्रत्येक अपराध की जननी है, जो एक स्वस्थ्य समाज के लिए एक अभिशाप है I उन्होंने कहा कि तम्बाकू या तम्बाकू जनित पदार्थो का प्रयोग न केवल शरीर को खोखला करता है अपितु यह कैंसर जैसी भयावह बीमारी को भी आमंत्रित करता है I इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक मो० नसीम अंसारी ने कोटपा एक्ट 2003 की चर्चा करते हुए एक्ट की कई धाराओं को बताया जिसमे धारा संख्या 6 अ के अनुसार स्कूल के सौ मीटर के दायरे में तम्बाकू या तम्बाकू जनित पदार्थो की विक्री पर रोक है और धारा 6 ब के अनुसार अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों से तम्बाकू या तम्बाकू जनित पदार्थो की विक्री करना अपराध की श्रेणी में आता है I इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति स्कूल के सौ मीटर के दायरे में कोई तम्बाकू या तम्बाकू जनित पदार्थो को बेचता है या अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू बेचता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी I श्री अंसारी ने कहा कि “प्यार फैलाओ धूम्रपान नहीं, तम्बाकू छोड़ो जीवन नहीं” I इसी क्रम में ग्राम पंचायत बहुता में बच्चो व महिलाओं के साथ बाल विवाह पर एक कार्यक्रम किया गया जिसमे तरुण चेतना के निदेशक मो० नसीम अंसारी ने कहा कि हमारे समाज में बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जिससे बच्चों का भविष्य और बच्चियों का स्वास्थ्य व शिक्षा सभी बाधित होती है, हमे सजग रहकर अपने आस-पास इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखनी होगी. यदि कही ऐसा हो रहा है तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन अथवा पुलिस को देनी होगी । श्री अंसारी ने बताया कि ज्यादातर अक्षय तृतीया के अवसर पर शादियां होती है हमे इसका ध्यान रखते हुए संदिग्ध लोगो पर नजर रखनी होगी । कार्यक्रम के अंत में तरुण चेतना के सह- निदेशक हकीम अंसारी ने तम्बाकू से दूर रहने के शपथ दिलवाई I कार्यक्रम में बाल विवाह के खिलाफ एक रैली भी निकाली गयी जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य शिवम सिंह सहित स्कूल के समस्त अध्यापकगण तथा तरुण चेतना के रिसर्च आफिसर श्याम शंकर शुक्ल, एएचटीयू थाना प्रतापगढ़ से तौसीफ रजा, संदीप आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments