बीबीपुर स्थित देव पेट्रोल पंप पर मजदूर को बस सवार लोगों ने पीटा सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल,
पट्टी ।कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मजदूर को बस पर सवार लोगों ने जम-कर मारा पीटा, जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। अंबेडकर नगर जनपद के कमरिया घाट निवासी गोपीचंद पुत्र सीताराम हरिजन बीबीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर मजदूरी का काम करता है। उसका आरोप है कि शुक्रवार को एक बज कर 15 मिनट पर बस पर सवार कुछ लोग उसकी पेट्रोल पंप पर आए, जो पेट्रोल डालने वाली मशीन से सटाकर बस को खड़ी कर दिया। उसने जब बस को थोड़ा पीछे करने के लिए कहा तो बस से कई लोग नीचे उतर आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसे काफी चोटे आ गई। पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी में या घटना कैद हो गई, जो दोपहर बाद से वायरल हो रही है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी, पुलिस घायल को मेडिकल के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज उनके संज्ञान में है, घायल मजदूर का मेडिकल कराया गया है, अन्य कार्रवाइयों की जा रही है।
बीबीपुर स्थित देव पेट्रोल पंप पर मजदूर को बस सवार लोगों ने पीटा सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल,
Recent Comments
Hello world!
on