अंडा व्यवसाय पर चाकू से हमला घायल, सूचना पर पहुंची कंधई पुलिस ,
दुकान में की तोड़-फोड़ समान फेका ,
घटना को लेकर बाजार में मची अपरा तफरी ,
पट्टी। अंडा व्यापारी के साथ युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद बाजार में मची अफरा-तफरी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस व कंधई थाना अध्यक्ष घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले दबंग।कंधई थाना क्षेत्र के बनी तेरामील गांव के रहने वाले संजय यादव बाजार में ही अंडा का व्यवसाय करता है। बृहस्पतिवार की देर शाम वह अपनी दुकान पर मौजूद था, इस दौरान उसकी दुकान पर बाइक से आई युवकों से किसी बात को लेकर बहस करने लगे। देखते ही देखते उसके ऊपर चाकू से हमला बोल दिया, आरोप है कि उसके जेब में रखें₹एक हजार निकाल लिए, यह सब देख आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह अंडा व्यवसाय की जान बचाई, युवकों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल व्यापारी ने डायल 112 पुलिस व कंधई थाने पर सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची मामले की जांच पड़ताल किया। पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कंधई थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच पड़ताल की गई है, और घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अंडा व्यवसाय पर चाकू से हमला घायल, सूचना पर पहुंची कंधई पुलिस , दुकान में की तोड़-फोड़ समान फेका , घटना को लेकर बाजार में मची अपरा तफरी ,
Recent Comments
Hello world!
on