पट्टी कस्बे में बर्फ़ की कालाबाजारी जोरों पर, लुट रहे खरीददार ,
पट्टी। इन दिनों पट्टी इलाके में बर्फ की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है। दुकान दार मनमाना रेट वसूल कर ग्राहकों को लूट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बर्फ का एक ब्लॉक जिला मुख्यालय से खरीद रेट प्रति ब्लॉक 400 रुपए प्रति ब्लॉक मिलता है। जबकि 100 रुपए किराया प्रति ब्लॉक जोड़ा जाए तो महज 500 रुपए की एक ब्लॉक बर्फ पड़ती है। लेकिन पट्टी कस्बे में कुछ बर्फ विक्रेता चार गुना दाम पर बर्फ की बिक्री कर ग्राहकों को लूट रहे हैं। बता दें एक ब्लॉक बर्फ का वजन एक कुंटल 20 किलो होता है लेकिन बर्फ के ब्लॉक का दो टुकड़ा करके महज 60 किलोग्राम बर्फ को सिल्ली बता कर बेंचा जा रहा है और ग्राहकों को लूटा जा रहा है। मामले में फूड सेफ्टी डिपार्मेंट के जिम्मेदार कब ध्यान देते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पट्टी कस्बे में बर्फ़ की कालाबाजारी जोरों पर, लुट रहे खरीददार ,
Recent Comments
Hello world!
on