बिना यूनिफार्म के चला रहे डग्गा मार वाहन ,
स्कूली बच्चों और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर करनी पड़ रही यात्रा ,
आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान,
पट्टी। तहसील मुख्यालय में बिना यूनिफार्म के डग्गामार वाहन भर रहे हैं फर्राटे जिम्मेदार बने अनजान, इन डग्गामार वाहनों के चलते आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं। पट्टी तहसील मुख्यालय से प्रतापगढ़ प्रयागराज सुल्तानपुर जौनपुर पृथ्वीगंज बाजार ढकवा चांदा देवसरा दीवानगंज रखहा चिलबिला उड़ैयाडीह जामताली रानीगंज समेत जाने वाले वाहनों के चालक व परिचालक के पास न कोई यूनिफॉर्म रहता है न तो इनका बैच रहता है। वाहनों मे सवारियों को भूसे की तरह भरकर फर्राटे भर रहे हैं। लेकिन इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने बैठे हुए हैं। बता दे कि कुछ तो वाहन ऐसे हैं जिनके गाड़ी का कागजात भी नहीं है, फिर भी वह रोड पर बिना किसी रोक टोक के सवारी भरकर आ जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूली बच्चो के साथ भी जानलेवा खिलवाड़ हो रहा है, डग्गामार वाहनों से बच्चों को स्कूल लाया जाता है और उनके घर छोड़ा जाता है। कई बार नन्हे मुन्ने बच्चे इन डग्गामार वाहनों के चलते दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस गंभीर समस्या की ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ऐसे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बिना यूनिफार्म के चला रहे डग्गा मार वाहन , स्कूली बच्चों और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर करनी पड़ रही यात्रा , आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान,
Recent Comments
Hello world!
on