नगर पंचायत ढकवा में जमीन विवाद में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास,
पट्टी । तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा पूरा प्रथम वार्ड नं एक के निवासी सतीश जायसवाल पुत्र हजारी जायसवाल ने बताया कि उसने 2 बिस्वा जमीन सात लाख रुपए में तय की। बातचीत के बाद दिनांक 16अगस्त 2021 को बैनामा लिखा लिया। परंतु जब दाखिल खारिज के लिए फाइल लगाया तो पता चला की जमीन बंधक है। इसकी जब जानकारी ली गई तो पता चला विक्रेता सुरेश सिंह द्वारा विक्रय भूमि पर दिनांक 13 अगस्त 2021 को बैंक ऋण लिया गया। जिसके एवज में बैनामे की जमीन को भी बंधक बना दिया गया। उनके द्वारा खारिज दाखिल में भी आपत्ति लगा दी गई।मुझसे और पैसे की मांग की जाने लगी। जबकि बैनामा कराते समय उनको पूरा पैसा चेक द्वारा उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में कई बार थाना आसपुर देवसरा, संपूर्ण समाधान तहसील दिवस, थाना दिवस ,व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से न्याय की गुहार लगा चुका है। जमीनी विवाद के ही कारण गुरुवार को दिन में करीब 4 बजे रोहित जायसवाल द्वारा घर के दूसरे मंजिल से आत्महत्या का प्रयास किया गया। यह तो भगवान का शुक्र है मौके पर क्षेत्र वासियों के प्रयास से मेरे रोहित जायसवाल को बचाया लिया गया । सूचना पर ढकवा चौकी प्रभारी राजन बिंद मय फोर्स के साथ पहुंचे। पीड़ित को थाने ले गए। इस संबंध में जब गुरुवार की शाम 5:30 बजे थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया इस संबंध में एक मुकदमा संबंधित न्यायालय में चल रहा है। थाने पर भी मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नगर पंचायत ढकवा में जमीन विवाद में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
Recent Comments
Hello world!
on