बीरापुर की पावन धरती पर राम गुलाम बीर बाबा मंदिर का होगा शिलान्यास भूमि पूजन ।चैत्र नवरात्रि के नवमी पर हिंदू नव वर्ष का होगा भव्य कार्यक्रम।
फतनपुर,प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील अंतर्गत बीरापुर ग्राम पंचायत में हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर दिनांक 7 अप्रैल राम नवमी पर राम गुलाम वीर बाबा मंदिर शिलान्यास भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम में होगा ऐतिहासिक।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अशोक चंद्र त्रिपाठी कुटुंब संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अभय कुमार धीरज ओझा रानीगंज के उपस्थिति व कर कमलों द्वारा होगा भूमि पूजन शिलान्यास।क्षेत्र के आस पास तथा दूर-दूर तक के लोगों का माने तो बाबा राम गुलाम वीर बाबा का बड़ा ही पुराना इतिहास रहा है और आज भी उनके स्थान पर राम लीला व मेला का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजन होता चला आ रहा है।आयोजक मंडली का माने तो यह कार्यक्रम बड़ा ही रोमांचित और ऐतिहासिक होगा । लोग इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक नजरिए से देखने योग्य छाप बनाए रखेंगे।आयोजक मंडली का अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उक्त कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज करायें।आयोजक मंडली के मुख्य भूमिका के रूप में बबलू चौबे रमेश चंद्र मिश्रा ,राकेश मिश्रा, हरिराम मिश्रा, गोरखनाथ विश्वकर्मा, साहेब लाल यादव, ओमप्रकाश मिश्र ,बिपिन चंद्र मिश्रा ,रवि शंकर तिवारी, मनोज मिश्रा, अजय पांडे ,ब्रह्मचारी मिश्रा ,सुरेश पांडे, सुरेश मिश्रा, डॉ रवि जायसवाल, ब्रह्मदेव मिश्रा, विजय चौबे, राम करन शर्मा, विनय मिश्रा, संदीप मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, नितेश विश्वकर्म उत्कर्ष विश्वकर्मा राजेंद्र चौबे आदि ग्रामवासी व क्षेत्र वासी गण।
मनोज कुमार वेणु की रिपोर्ट।
बीरापुर की पावन धरती पर राम गुलाम बीर बाबा मंदिर का होगा शिलान्यास भूमि पूजन ।चैत्र नवरात्रि के नवमी पर हिंदू नव वर्ष का होगा भव्य कार्यक्रम।
Recent Comments
Hello world!
on