इलेक्ट्रिक कांटा लेकर बैठे रहे कोटेदार, नहीं पहुंचे जिम्मेदार
पट्टी। पट्टी तहसील मुख्यालय पर क्षेत्र के कोटेदारों को मोहर लगाने के लिए कांटे के साथ बुलवाया गया था। लेकिन बाट-माप विभाग से किसी के नहीं आने के चलते कोटेदार मायूस वापस लौट गए।
पट्टी तहसील मुख्यालय पर क्षेत्र के कोटेदारों को इलेक्ट्रिक कांटे के साथ बात माप विभाग के द्वारा मोहर लगाई जाने के लिए बुलवाया गया था। बृहस्पतिवार की सुबह से ही कोटेदार अलग-अलग गांव से अपने इलेक्ट्रिक कांटे को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे हुए थे लेकिन शाम 3 बजे तक बाट-माप विभाग से किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों के नहीं आने के चलते वह मायूस होकर वापस अपने इलेक्ट्रिक कांटे को लेकर लौट गए।
इस दौरान कोटेदार राकेश तिवारी, उमाशंकर तिवारी अंतपुर, राज सिंह लौवार, शैलेंद्र कुमार कंजा, राम निहोर सुमतपुर, राजेश मौर्य मेंहदिया, छाया पटेल उवारी के साथ तमाम कोटेदार मौजूद रहे।
इलेक्ट्रिक कांटा लेकर बैठे रहे कोटेदार, नहीं पहुंचे जिम्मेदार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on