पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिलाएं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल
प्रतापगढ़ पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो महिलाएं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कंधई थाना क्षेत्र के ईशनपुर निवासी भोलानाथ तिवारी मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10बजे परिवार के साथ घर पर बैठे थे तभी पड़ोसी श्याम शंकर तिवारी अपने घर के आधा दर्जन महिला पुरुष को लेकर पीड़ित के पास पहुंचे और किसी बात को लेकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगें पीड़ित के विरोध करने पर आरोपितों ने घर में घुस कर लाठी डंडा सरिया से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित व उसके घर की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगों के बीच बचाव पर किसी तरह पीड़ित व उनके परिवार वालों की जान बची। घायलों को सीएचसी बेलखरनाथ धाम लेकर लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी है।