कट्टे के दम पर पशुआहार की दुकान से निकाल लिए 20 हजार व 10 बोरी पशुआहार निकालने काआरोप,
मामला पट्टी कोतवाली के उडैयाडीह बाजार का,
पट्टी, प्रतापगढ़ ।कोतवाली निवासी एक विवाहिता ने गांव के निवासी कुछ युवकों पर पशुआहार का रुपये मांगने पर गाली गलौज करने व गल्ले से रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उडैयाडीह गांव निवासी कमलेश पत्नी प्रभाशंकर मिश्र ने मंगलवार की सुबह पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित किया है कि उडैयाडीह-रानीगंज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर उसका रिहायशी मकान है उसी में उसने पशुआहार की दुकान खोल रखी है। घटना 21 अप्रैल 2025 की लगभग रात्रि नौ बजे की है। गांव के आधा दर्जन युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और दस बोरी पशुआहार देने की बात की। जब उसने पशुआहार का रुपये मांगा तो आरोप है कि वो लोग गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारु हो गए। साथ ही कट्टा दिखाकर गल्ले में रखा हुआ 20 हजार रुपये निकाल लिया। जब हल्ला गुहार पर उसकी बहू पहुंची तो आरोप है कि सोने की चैन भी छीन लिए और प्रार्थिनी को मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला गुहार पर जब आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोप है कि ये धमकी देते हुए भाग निकले। विवाहिता ने इसकी सूचना तुरंत ही 112 को दी। महिला ने पट्टी कोतवाली में नामजद तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि मामले में प्रार्थना पत्र पीडिता द्वारा मिला है। जांच पडताल कराई जा रही है। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।
कट्टे के दम पर पशुआहार की दुकान से निकाल लिए 20 हजार व 10 बोरी पशुआहार निकालने काआरोप, मामला पट्टी कोतवाली के उडैयाडीह बाजार का,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on