दामाद ने अपने ससुर को पीटा, दी तहरीर ,
मामला पट्टी कोतवाली के रामकोला गांव का ,
पट्टी, प्रतापगढ़।कोतवाली के अधेड ने अपने दामाद पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर पट्टी कोतवाली में दी है। पडंरी मुस्तर्का गांव निवासी शिवबरन पुत्र रमेश्वर ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसका दामाद सुन्दर लाल पुत्र राम निहोर नशे की हालत में अपने घर रामकोला में 21 अप्रैल 2025 सोमवार की देर रात लगभग आठ बजे अपने पुत्र को काफी बेरहमी से पीट रहा था। जब उसने अपने दामाद को रोकने की कोशिश की तो आरोप है कि उसने उसकी भी लाठी-डंडे से पिटाई शुरु कर दी। जब हल्ला गुहार पर उसकी पत्नी व उसकी पुत्री बीच बचाव करने पहुंची तो आरोप है कि उसकी पिटाई भी शुरु कर दी। जब आसपास के लोग पहुंचे तो उसकी जान बच सकी। भुक्तभोगी ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दामाद ने अपने ससुर को पीटा, दी तहरीर , मामला पट्टी कोतवाली के रामकोला गांव का ,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on