जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर महिला का सर फोड़ा
पट्टी। जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, एक पक्ष की महिला को कुल्हाड़ी से हमला बोलकर घायल कर दिया मारपीट में महिला का सर फट गया।
कोतवाली इलाके के गांव रेडीगारापुर गांव की रहने वाली सालिया बेगम ने मंगलवार की दोपहर पुलिस को प्रार्थना पत्र आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन में नहानी बना रही थी। पड़ोसियों ने एक राय होकर महिला के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए, जिसमें महिला का सर फट गया। पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लेकर आई इलाज के बाद पीड़ित महिला ने नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।