आबादी में दबंगई के बल कब्जा करने की एसपी से की गई शिकायत
पट्टी। आबादी में विपक्षियों द्वारा दबंगई के बल कब्जा करने के आरोपों की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।कंधई थाना क्षेत्र के पूरेघना गांव के रहने वाले रामफकीर वर्मा ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी आबादी का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके विपक्षियों द्वारा दबंगई के बल जबरन जेसीबी से खुदाई कर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विरोध पर विपक्षी आमादा फौजदारी होते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। मामले की शिकायत पीड़ित ने थाना स्थानीय पर की। लेकिन जब उसे वहां से न्याय मिलता नजर नहीं आया तो मामले की शिकायत गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एसपी से करते हुए न्याय की फरियाद की। मामले में एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आबादी में दबंगई के बल कब्जा करने की एसपी से की गई शिकायत
Recent Comments
Hello world!
on