नीमा हाल्ट के समीप नीलगाय से टकराकर पिकअप पलटी चालक समेत दो घायल
पट्टी।नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित पिकअप पलट गई इस घटना में चालक व पिकअप पर बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नीमा हाल्ट के पास गुरुवार को मऊ आइमा से सब्जी लेकर बांका जलालपुर जनपद जौनपुर जा रही पिकअप के सामने नीलगाय आ गई। पिकअप से नीलगाय टकरा जाने से चालक सज्जन पुत्र राम आधार निवासी बांका जलालपुर जनपद जौनपुर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में पलट गया। जिससे चालक सज्जन बगल सीट पर बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची आसपुर देवसर पुलिस ने घायल को इलाज हेतु सीएससी अमरगढ़ भेजा जहां प्राथमिक उपचार चल रहा हैं। वही गड्ढे से जेसीबी बुलाकर पिकअप को गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे बाहर निकाला गया है। इस घटना में पिकअप भी क्षतिग्रस्त हुई है।
नीमा हाल्ट के समीप नीलगाय से टकराकर पिकअप पलटी चालक समेत दो घायल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on