गोली मारने के मामले में पट्टी पुलिस ने बरामद किया तमंचा,
पट्टी। कोतवाली के बरहूपुर गांव में युवक को गोली मारने के मामले में पट्टी पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर तमंचा सहित अन्य हथियार बरामद कर आरोपी को पुन: जिला कारागर भेज दिया। बरहूपुर गांव निवासी बृजेश कुमार विश्वकर्मा गांव के ही किराने की एक दुकान पर शाम लगभग सात बजे कुछ सामान लेने गया हुआ था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने युवक पर फायरिंग शुरु कर दी। जिससे एक गोली बृजेश को दाहिने कंधे पर लगी थी। इलाज के बाद बृजेश की तहरीर पर पट्टी पुलिस ने 3(5), 109, 333 बीएनएस सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें एक आरोपी बीरबल पुत्र स्व0 भगवानदीन ने जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसको रिमांड पर लेकर उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कास्टेबल कृष्ण बिहारी व गुलशन कुमार द्वारा लाया गया और आरोपी की निशानदेही पर गुरुवार को लगभग 12:40 बरहूपुर गांव के तालाब के पास ही झाडियों में एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। आरोपी युवक को आवश्यक कार्रवाई के बाद पुन: जेल भेज दिया गया।
गोली मारने के मामले में पट्टी पुलिस ने बरामद किया तमंचा,
Recent Comments
Hello world!
on