बस की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने थाने पर दी तहरी,
पट्टी। चाची व बहन को बाइक से लेकर घर जा रहे युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित बस चालक ने टक्कर मार दी थी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गुरुवार को थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। सुल्तानपुर जनपद के खसड़े गांव निवासी संतराम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका बेटा सत्यम सिंह बीते 28 अप्रैल को अपनी चाची वंदना पत्नी घनश्याम के साथ मोटरसाइकिल से जामताली के नंदईपुर गांव अपनी बुआ के घर गया हुआ था। जहां पर अचानक वंदना की तबीयत खराब हो गई। बुआ के घर रह रही बहन अंकिता व चाची वंदना को लेकर सत्यम बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान जब वह महदहा गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल सत्यम सिंह को लखनऊ ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। गुरुवार को 5:30 बजे संतराम कोतवाली आया। पुलिस को बस नंबर के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। मुकदमा दर्ज कर अन्य कारवाइयां की जा रही है।
बस की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने थाने पर दी तहरी,
Recent Comments
Hello world!
on