बेटे की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज
पट्टी।तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने दुकान के सामने खड़े प्राइवेट वाहन चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आ गई । इस मामले में बेटे की तहरीर पर टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।कंधई थाना क्षेत्र के ईसनपुर निवासी सुरेश कुमार ओझा प्राइवेट वाहन के चालाक हैं बीते 27 फरवरी को 6:30 बजे रखहा बाजार में एक दुकान के सामने खड़े थे,इस दौरान दीवानगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर लहू-लुहान हो गये तथा टक्कर लगने से दोनों पैर में गंभीर चोट आ गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिये प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा जहां गंभीर स्थिति को देखते हुये ट्रामा सेंटर रायबरेली रेफर कर दिया गया, बाद में सुरेश कुमार ओझा का इलाज सुल्तानपुर में होता रहा । बेटे प्रदीप कुमार ओझा की तहरीर पर कन्धई पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि बेटे की तहरीर पर अमेठी रामगंज निवासी नसीम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।
बेटे की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on