बहुता गांव में स्थित आश्रम पर दबंग कर रहे कब्जा बाउंड्री वॉल बनने में कर रहे अड़ंगा
पट्टी।कोतवाली क्षेत्र के बहुत गांव में जमीदारी के समय से एक आश्रम चला आ रहा है जिस पर साधु निवास करते हैं इस आश्रम के आसपास कई समाधिया भी बनाई गई है। आश्रम के नाम से सरकारी अभिलेखों में जमीन दर्ज है। पर इस जमीन पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे थे। ग्राम प्रधान बहूता मो वाहिद पूर्वप्रवक्ता राम अभिलाष वर्मा विजेंद्र पटेल बुधीराम पटेल भरत प्रजापति पन्नालाल वर्मा आदि के सहयोग से बाउंड्री वालों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कुछ लोग अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं आश्रम पर तैनात महंत अनुराग दास बच्चा दास लालचंद दास आदि ने बताया कि इस आश्रम पर सैकड़ो वर्ष से साधु संत निवास कर रहे हैं। हर मांह की 28 तारीख को यहां भंडारा होता है। जिसमें सैकड़ो साधु संत आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। आश्रम की भूमि पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद से बात की गई तो उन्होंने कहा की शिकायत मिली है मामले की जांच कराई जा रही है।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
बहुता गांव में स्थित आश्रम पर दबंग कर रहे कब्जा बाउंड्री वॉल बनने में कर रहे अड़ंगा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on