ग्राम पंचायत में व्याप्त अनियमितता, जांच का निर्देश,
मामला पट्टी तहसील क्षेत्र के उडैयाडीह ग्राम पंचायत का
पट्टी। तहसील क्षेत्र के ग्राम पचायत उडैयाडीह में व्याप्त विभिन्न अनियमिततों को लेकर इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। शिकायत को लेकर जिलाधिकारी ने जांच के लिए अधिशाषी अभियंता सिचाई खण्ड प्रतापगढ को नामित किया है। पट्टी तहसील क्षेत्र के उडैयाडीह ग्राम निवासी दुर्गेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, सुरेश कुमार मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यो में व्याप्त अनियमितता को लेकर इसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ से की थी। ग्रामीणों ने इंटरलाकिंग, नाली, कच्चे रास्ते को पक्का दिखाने सहित अन्य का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी प्रतापगढ ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए 11 मार्च 2025 को जांच करने का निर्देश दिया है।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
ग्राम पंचायत में व्याप्त अनियमितता, जांच का निर्देश, मामला पट्टी तहसील क्षेत्र के उडैयाडीह ग्राम पंचायत का
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on