घर में घुस कर मार-पीट के मामले में चार नामजद दो अज्ञात पर मुकदमा
पट्टी। घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नामजद दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भोपाल पुर गांव निवासी गुलशेर अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया था कि बीते 19 फरवरी को दिन में करीब ढाई बजे रेडीगारापुर गांव के मोहम्मद आजाद, अशरफ , जिगर वा राजा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ बाइक पर उनके घर पहुंचे। मार पीट करने के साथ गालियां दी। जब वह जान बचाकर घर में भाग तो आरोपी घर में घुसकर मारपीट वा तोड़फोड़ की। इस मामले में पट्टी पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर बुधवार की शाम 5:30 बजे घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज तोड़फोड़ धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
घर में घुस कर मार-पीट के मामले में चार नामजद दो अज्ञात पर मुकदमा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on