बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
प्रतापगढ़।।पिता के साथ गेहूं की सिंचाई करके घर वापस लौटे बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने कमरे के अंदर चुल्ला में फांसी लगाकर जान दे दी। दिलीप पुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव निवासी राजपति का सबसे छोटा बेटा नागेन्द्र वर्मा 18 शेखू पुर रानीगंज के एक प्राइवेट डिग्री कॉलेज का बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। खेत की सिंचाई करके घर लौटा भोजन करके वह घर के कमरे में सोने चला गया, बुधवार को काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो पिता राजपति ने दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज नहीं आई। काफी समय तक किसी तरह की हलचल न होने पर आसपास के लोगों को बुलाया। किसी तरह से दरवाजा खोला तो नागेंद्र वर्मा छत के चुलले से लटक रहा था। घटना की जानकारी दिलीप पुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।छात्र नागेन्द्र की मां गीता देवी की 16 साल पहले मौत हो चुकी है पिता राजगीरी का काम करके बच्चों का पालन पोषण करते हुए पढ़ा रहा था। मृतक छात्र चार भाई एक बहन है। बहन खूशबू की शादी शेखू पुर रानीगंज तहसील में हुई है। वहीं से वहा प्राईवेट दाखिला लेकर पढाई कर रहा था। नागेन्द्र के मोबाइल पर लगभग तीस मिनट तक किसी से बात हुई थी। फांसी लगाने से पूर्व नागेन्द्र सादे कागज पर अपने सोशल मीडिया के सभी आईडी पासवर्ड को लिखकर रखा था। पुलिस ने पासवर्ड और मोबाइल कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप पुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि बताया कि पिता द्वारा तहरीर दी गई है । अन्य कारवाइयां की जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता से फोन पर बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे बात हुई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on