Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीआई न्यूज़ उत्तर प्रदेशजाति धर्म से सरकारे बनती है लेकिन देश कमजोर होता है :...

जाति धर्म से सरकारे बनती है लेकिन देश कमजोर होता है : प्रमोद तिवारी, पनाऊ देवी महाविद्यालय में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने किया मूर्ति का अनावरण

जाति धर्म से सरकारे बनती है लेकिन देश कमजोर होता है : प्रमोद तिवारी,

पनाऊ देवी महाविद्यालय में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने किया मूर्ति का अनावरण

पट्टी। राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता माननीय सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी के एक दिवसीय पट्टी, प्रतापगढ़ आगमन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कोहड़ौर मदफरपुर मार्ग पर भव्य स्वागत किया गया l उसके उपरांत मदफरपुर,पट्टी चांदा रोड,आमापुर मोड़,देवसरा ब्लॉक के सामने जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया l पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मा.सांसद प्रमोद तिवारी जी ने श्रीमती पनाऊ देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,केवटली, दियावा,पट्टी पहुंचकर हनुमान मंदिक में दर्शन पूजन के उपरांत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पट्टी व प्रबन्धक राम लवट यादव जी की माता श्रीमती पनाऊ देवी की मूर्ति का भव्य अनावरण किया गया l उसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई l जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी व संचालन कॉलेज के प्रवक्ता महेंद्र प्रताप यादव ने किया l कार्यक्रम के शुरुवात में प्रबंधक राम लवट यादव व कॉलेज संरक्षक डॉ.रामशिरोमणि यादव ने संयुक्त रूप से प्रमोद तिवारी जी को बड़ी माला, अभिनन्दन पत्र,अंगवस्त्रम व चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया l कॉलेज की बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर शमा बांध दिया, बच्चियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l इस अवसर पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जीवन में सब का स्थान है, लेकिन सबसे पवित्रम और आत्मिक रिश्ता मां से होता है। बच्चों को इस रिश्ते को जरूर निभाना चाहिए क्योंकि जहां पिता आपको शिक्षा दिलाता है वहीं मां आपका पालन पोषण करती है। यह बातें राज्यसभा सांसद नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पनाऊ देवी महाविद्यालय परिसर में विद्यालय के संस्थापक पनाऊ देवी के मूर्ति अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। सांसद प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि आज का युवा कितना इतिहास जानता है यह मैं नहीं जानता लेकिन सर्वाधिक शासन देश पर कांग्रेस ने किया। पट्टी में आजादी की लड़ाई में जो बलिदान और त्याग का दीपक जला वह सदा कायम रहा पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पट्टी से ही अपने राजनीति की शुरुआत की थी। हम मजबूत तभी होंगे जब भारत तिरंगे के नीचे चलेगा, धर्म और जाति से सरकारें बनती है लेकिन देश कमजोर होता है। भाजपा के राज में देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 87 पर पहुंचा है। हवाई अड्डे, सड़क, कारखाने जनता के पैसे से बने है। भाजपा उद्योगपतियों के हाथों देश की विरासत बेच रही है। अंत में उन्होंने कहा कि अकेला चलना आसान होता है लेकिन विरासत को संभाल कर चलना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह अंतिम सांस तक तिरंगे के साथ ही रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक राम लवट यादव प्रबंधन में अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। साहित्यकार जमुना प्रसाद पांडे द्वारा दो पुस्तक भेंट की गई। अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय राजनीति के दिग्गज राजनेता मा.प्रमोद तिवारी जी सिर्फ नाम नहीं ब्रांड है उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अंकित है l श्री त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम के समापन की घोषणा किए l कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष वेदान्त, श्याम शंकर मिश्र एलाही, रामचंद्र मिश्र, पूर्व प्रत्याशी पट्टी सुनीता पटेल, प्रेम शंकर द्विवेदी,महेंद्र शुक्ला डॉ.अजय सिंह, इंदिरानंद तिवारी, देवी शंकर पाण्डेय,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, आसपुर देवसरा ब्लाक अध्यक्ष विवेक पांडे, बेलखरनाथ ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश पांडे, शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, नगर पंचायत रामगंज अध्यक्ष बृजेश यादव, रामरतन तिवारी, अब्दुल रहमान, अभय तिवारी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश शुक्ला,वीरेंद्र यादव, डॉ.मुरली धर, श्याम शंकर तिवारी, हरिप्रसाद उपाध्याय, वीरेन्द्र यादव सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्तिथि रहे।

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments