दहशत फैलाने के लिए की गई हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
पट्टी। पूरे धनी गांव में बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कैलाश नाथ जायसवाल के बेटे की बारात चार दिन पहले गई थी। जहां पर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है कि उसी रंजिश को लेकर मंगलवार को चार बाइक पर सवार होकर करीब 8 लोग जो अपना चेहरा ढके हुए थे गांव में पहुंचे। इस दौरान कैलाश नाथ के घर से लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे थे । बस में कुछ महिलाएं भी बैठी हुई थी। आरोप है कि बदमाश गालियां देना शुरू कर दिए और हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिए। जिसकी सूचना आसपुर देवसरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष वा पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज कुमार रघुवंशी गांव पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकार ने सुरक्षा का विश्वास दे कर घर वालों को अयोध्या जाने की बात कहकर उन्हें अयोध्या रवाना कर दिए। इस मामले में कैलाश नाथ ने दो नामजद वा कई अज्ञात के विरुद्ध थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज कुमार रघुवंशी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
दहशत फैलाने के लिए की गई हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on