हाईवे पर मिला अधेड़ का शव हुई पहचान परिजनों ने दी तहरीर
पट्टी। सड़क के किनारे अज्ञात अधेड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिजनों ने पहचान कर ली और पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अतरौरा मीरपुर निवासी सुनील निषाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पिता पारस निषाद उम्र करीब 52 वर्ष ईट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलाता था। रविवार की शाम 6 बजे साइकिल से ढकवा बाजार जाने की बात कहकर गया था। जिसका शव रात करीब 1 बजे लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर इंडियन मिल पेट्रोल पंप के समीप पाया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची शव की पहचान करने का प्रयास किया पर उसकी पहचान रात मे नहीं हो सकी। इसके बाद शव का पंचनामा कर अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज मोर्चरी भेज दिया गया। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पुलिस के द्वारा वायरल करने पर परिजनों ने उसकी पहचान कर ली। सोमवार को दोपहर में परिजन ढकवा चौकी पहुंचे। एस आई राजन बिना से फोटो प्राप्त कर पूरी तरह से पहचान होने के बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्रवाई में लगी हुई है। जहां पर उसका शव पाया गया उसके आसपास उसकी साइकिल नहीं मिली। जिससे घटना संदेश जनक प्रतीत हो रही है। फिलहाल परिजनों ने एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के दो बेटे सुनील व जगदीश निषाद हैं। जबकि एक बेटी की शादी हो चुकी है। पत्नी आशा देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
हाईवे पर मिला अधेड़ का शव हुई पहचान परिजनों ने दी तहरीर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on