जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
पट्टी। जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आमी सराय गांव निवासी अजीत कुमार शर्मा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया कि रविवार को गांव में कोट का चयन था। इस दौरान गांव के धीरज शर्मा व सुमित शर्मा उसे दौड़कर उसे पर पेट्रोल डाल दिया और जान से मारने की नीयत से आग लगाने जा रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया तो उसकी जान बची। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके विद्यालय के जरूरी कागजात फाड़ डालें। इस मामले में अजीत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने धीरज उर्फ संजू शर्मा सुमित उर्फ डब्बू शर्मा सचिन शर्मा, राज नारायण समेत चार नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध मारपीट गाली गलौज धमकी जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। दर्ज मुकदमे के आरोपी धीरज शर्मा व सुमित शर्मा को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव की बाग से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस मेडिकल कराते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on