पट्टी पुलिस चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
पट्टी। कस्बे के उडै़याडीह मोड़ स्थित हनुमान मन्दिर के पास से मोटरसाइकिल का लाक तोडकर चोरी करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। बीते सोमवार को फतनपुर थाना क्षेत्र के हथौड़ा सराय निवासी राजेंद्र बनवासी की भांजी की शादी कस्बे के हनुमान मंदिर पर थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह बाइक से आया था। जब वह वैवाहिक कार्यक्रम में था तो उसकी बाइक का लॉक तोड़कर आरोपी बाइक लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को स्थानीय लोगों के साथ दबोचा था। बाद में जब पुलिस ने जांच की तो अन्य आरोपी भी पकड़े गए। पुलिस ने इस मामले में आशीष पटेल पुत्र अमरनाथ निवासी बनीपुर थाना फतनपुर, गौरव यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी कैलीडीह,विशाल दुबे पुत्र रवीन्द दुबे निवासी हरपुरसौध थाना फतनपुर को दबोच कर उनके पास से चोरी की बाइक बरामद कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी पुलिस चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on