फिल्मी ग्लैमरस से चकाचौंध हुई कुंभनगरी, कई सितारों ने किया गंगा स्नान, किया गुणगान
पट्टी।पिछले करीब डेढ़ माह से चल रहे महाकुंभ के इस पावन मेले में अब तक कई फिल्मी सितारों ने संगम स्नान कर महाकुंभ की महिमा का बखान संगम तट पर आकर किया ।सितारों ने संगम स्नान कर यहां की दिव्यता के साथ-साथ शासन की प्रशासनिक क्षमता तथा कुंभ में साधु संतों के विचारों को आत्मसात करते हुए सनातन परंपरा की अवधारणा को लेकर खुशी जाहिर की । अब तक तीर्थराज प्रयाग में सैकड़ो सितारों फिल्मी सितारों ने गंगा स्नान करते हुये दर्शन पूजन किया । जनपद के कई फिल्मी सितारों ने भी मुंबई नगरी से दूर प्रयागराज में आकर कुंभ स्नान किया तथा 144 वर्ष बाद लगे इस पावन पर्व के साक्षी बने । जनपद के गायक रवि त्रिपाठी ने कुंभ में डुबकी लगाने के बाद संगम किनारे गायन का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । हिंदी तथा भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता स्वर्गीय राम सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह ने अपने भाई राज सिंह के साथ तीर्थराज प्रयाग में संगम स्नान किया । इसी कड़ी में मुंबई से चलकर आई अभिनेत्री वीना कपूर तथा उनके बेटे अभिषेक कपूर ने संगम में डुबकी लगाया तथा लोगों के कल्याण की गंगा मैया से प्रार्थना की । इस दौरान अभिनेत्री वीना कपूर ने बताया कि यहां आकर मन पवित्र हो गया । एक भेंट में फिल्म अभिनेत्री वीना कपूर ने बताया कि का जैसा नाम सुना था वैसा ही यहां का वातावरण व सौम्यता देखने को मिली है । जिस प्रकार मनुष्य यहां आकर गंगा मैया में स्नान कर अपने जीवन को धन्य बनाता है उसी प्रकार यहां के लोगों का प्यार भी लोगों को मिलता है जिसे कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता । इसी के साथ फिल्म अभिनेत्री वीना कपूर ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना भी की ।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
फिल्मी ग्लैमरस से चकाचौंध हुई कुंभनगरी, कई सितारों ने किया गंगा स्नान, किया गुणगान
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on