दर्शन कर घर जा रही महिला के साथ छिनैती व मार-पीट का आरोप
पट्टी। मंदिर से दर्शन कर बेटे के साथ बाइक से घर जा रही महिला ने बाइक सवार दो युवकों पर पर्स छिनने और मारपीट करने का लगाया आरोप।कोतवाली क्षेत्र रेडीगारापुर गांव की रहने वाली श्यामा देवी पत्नी सभाजीत ने बुधवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह सदहा गांव में स्थित विशंभर नाथ मंदिर पर दर्शन करने के लिए गई हुई थी। विशंभर नाथ मंदिर से दर्शन करने के बाद अपने बेटे के साथ घर वापस लौट रही थी। अभी वह सदहा बाजार में पहुंची थी इसी बीच एक बाइक पर दो लोग आए ओवरटेक कर उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे,महिला ने आरोप लगाया है कि वह लोग उसका पर्स भी छिनने का प्रयास किया। बाजार के लोगों को आता देख उक्त दोनो युवक जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए।इस मामले में पट्टी कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
दर्शन कर घर जा रही महिला के साथ छिनैती व मार-पीट का आरोप
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on