Thursday, May 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीआई न्यूज़ उत्तर प्रदेशपूर्व मंत्री प्रतिनिधि ने किया स्वदेशी शिल्प मेले का शुभारंभ

पूर्व मंत्री प्रतिनिधि ने किया स्वदेशी शिल्प मेले का शुभारंभ

पूर्व मंत्री प्रतिनिधि ने किया स्वदेशी शिल्प मेले का शुभारंभ

पट्टी। बुधवार को कस्बे के मेला ग्राउंड में आर एम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित जेएमडी स्वदेशी शिल्प मेले का शुभारंभ हुआ। स्वदेशी शिल्प मेले का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद गरीबों के लिए वरदान है जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेहतर रूप से प्रचार प्रसार और बढ़ावा दिया जा रहा है। शुभारंभ के बाद संस्था के अध्यक्ष हिमांशु तिवारी ने बताया कि छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए स्वदेशी मेले में रोजगार का अवसर मिलता है। मेले में घर में उपयोग करने वाली वस्तुएं भी स्वदेशी मिलती हैं। खादी के कपड़े, बच्चों के खिलौने, महिलाओं के लिए फैंसी साड़ियां, घर के सजावट के समान उचित कीमत से मिल जाते हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के न्यूनतम आय वाले परिवार के लिए हितोपयोगी होती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला योजना समिति के अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र सोनी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी उर्फ राजू, सुधीर श्रीवास्तव, दीपक विद्यार्थी, डॉ आशीष, राकेश तिवारी, शुभम शांडिल्य समेत कस्बे के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों के प्रति आभार आर एम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव शिवाकान्त पाण्डेय उर्फ शिवम पंडित ने व्यक्त किया।

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments