Wednesday, April 30, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशप्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने से मची भगदड़ 

प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने से मची भगदड़ 

प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने से मची भगदड़

 बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन के दौरान सांप निकलने से भगदड़ मच गई इस दौरान बच्चे विद्यालय परिसर छोड़कर बाहर भागने लगे। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सर्प को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जिसके बाद बच्चों के साथ ही शिक्षकों ने राहत की सांस ली। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाभनपुर में पठन-पाठन के दौरान सर्प निकलने पर बच्चों में भगदड़ मच गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची और आरक्षी मनीष पांडेय ने सजगता दिखाते हुए सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया इसके बाद शिक्षक के साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्रों ने राहत की सांस ली। सूत्रों की माने तो साफ सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मचारी महीने में कभी-कभी आता है जिसके चलते प्राथमिक विद्यालय परिसर से लेकर बाहर तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जिम्मेदार भी इस ओर ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर सर्प ने किसी भी बच्चे को डस लिया होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। आखिर ऐसे मामलों में कब तक संवेदनहीन बना रहेगा शिक्षा विभाग महकमा, आखिर कब स्वच्छता की ओर ध्यान देंगे जिम्मेदार। यह सोचनीय विषय बना हुआ है। मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार कनौजिया से बात की गई तो उन्होंने बताया सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची थी जिनके द्वारा सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया जिसके बाद स्थिति सामान्य रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments