तहसील दिवस पट्टी में आई 120 शिकायत 5 का हुआ निस्तारण
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।शनिवार को दिन में 10 से 2 बजे तक पट्टी तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 120 शिकायतें आई। राजस्व से संबंधित पांच शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण किया। एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में राजस्व से 55 पुलिस से 12 विकास से 16 समाज कल्याण विभाग से 1 शिक्षा से 2 अन्य 34 शिकायते रही। राजस्व से संबंधित पांच शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर स्थान कर दिया बाकी बची 115 शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को अग्रेषित कर दिया गया इस दौरान तहसीलदार पवन सिंह कोतवाल आलोक कुमार के अलावा अन्य विभाग के विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
तहसील दिवस पट्टी में आई 120 शिकायत 5 का हुआ निस्तारण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on