Thursday, May 1, 2025
HomeUncategorizedनहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम को

नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम को

नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम को

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धरौली गांव से हो कर गुजरी नहर के पानी में मंगलवार की दोपहर अज्ञात महिला का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। नहर में शव की जानकारी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सूचना आसपुर देवसरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची आसपुर देवसरा पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल। देखने से लग रहा था कि यह एक महिला का शव है। आस-पास जूटे लोगों से महिला के शव की पहचान करने का प्रयास किया गया, पर वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति उसे नहीं पहचान सका। मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया महिला का शव मिला है। जो पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव देखने से लगता है कि 10 से 15 दिन पुराना है। पहचान नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments