Thursday, May 1, 2025
HomeUncategorizedपट्टी में 9.5 करोड़ रुपए से बनेगा नया अग्निशमन केंद्र भवन,

पट्टी में 9.5 करोड़ रुपए से बनेगा नया अग्निशमन केंद्र भवन,

पट्टी में 9.5 करोड़ रुपए से बनेगा नया अग्निशमन केंद्र भवन,

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। जिले में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शासन ने नए अग्निशमन केंद्र भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत दी हैं। यह भवन अभी तक नगर स्थित रामराज इंटर कॉलेज में संचालित है।अग्निशमन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। शासन ने पट्टी तहसील मुख्यालय पर नए अग्निशमन केंद्र भवन के निर्माण के लिए जमीन तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई। यह भवन पट्टी-चांदा मार्ग पर नौ करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से बनेगा। लंबे समय से यहां सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे अब दूर किया जाएगा। वर्तमान में अग्निशमन केंद्र की स्थिति काफी दयनीय है। दमकल कर्मियों के लिए रहने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी, न ही दमकल गाड़ियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध था। दमकल वाहनों को खुले में खड़ा करना पड़ता था, जिससे उनकी देखरेख और सुरक्षा को लेकर लगातार चुनौतियां बनी हुई थीं। वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने के लिए भी उचित आवास नहीं मिल पा रहे थे। अग्निशमन केंद्र प्रभारी सोहनलाल यादव ने शासन के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उनका कहना है कि नए भवन से कार्यक्षमता में सुधार होगा और कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। पट्टी में वर्षों से लंबित यह मांग अब पूरी होने जा रही है। शासन की मंजूरी और बजट आवंटन के बाद अग्निशमन सेवाओं को नया आयाम मिलेगा, जिससे शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। अग्निशमन विभाग द्वारा लंबे समय से नए भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। नया अग्निशमन केंद्र भवन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जहां अग्निशमन कर्मियों के लिए आवास, दमकल वाहनों के लिए आधुनिक शेड और पार्किंग सुविधा, उन्नत संचार प्रणाली व कंट्रोल रूम, कर्मचारियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बैरक का निर्माण कार्य स्वीकृति मिलते ही संबंधित विभागों को निर्माण कार्य की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की मदद ली जाएगी। नए अग्निशमन केंद्र के निर्माण से शहर में अग्निकांड की घटनाओं से निपटने में मदद मिलेगी। वर्तमान में संसाधनों की कमी के कारण आग लगने पर दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत होती है। लेकिन नई व्यवस्था से दमकल कर्मी और गाड़ियां अलर्ट मोड में रह सकेंगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। इस दौरान प्रतापगढ़ जिले के सीएफओ राजू, सोहनलाल यादव, केवल सिंह, हल्का लेखपाल समेत संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments