बंधन छूटे ना फिल्म का पट्टी में अजीत स्टूडियो में हुआ शुभारंभ
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। तहसील क्षेत्र में एक नई फिल्म का शुभारंभ शुक्रवार को शाम 6:00 बजे अजीत स्टूडियो में हुआ। बंधन छूटे ना फिल्म का शुभारंभ करने के लिए तहसीलदार पवन सिंह आए हुए थे। उन्होंने फीता काट कर फिल्म का शुभारंभ किया। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर नजर मोहर सवी ने बताया कि यह एक सामाजिक फिल्म है। अवधी भाषा में बनने वाली इस फिल्म के अधिकतर कलाकार प्रतापगढ़ जनपद के हैं। कुछ कलाकारों को बाहर से भी बुलाया गया है। फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ प्रतापगढ़ जनपद से होगा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर इस फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य का फिल्मांकन किया जाएगा। इस दौरान निर्माता राज वर्मा वा सुभाष शुक्ला ने बताया फिल्म एक लव स्टोरी है। जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक साफ सुथरा संदेश देने का प्रयास किया गया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह विपिन श्रीवास्तव प्रोडक्शन मैनेजर निर्मल श्रीवास्तव अभिनेत्री रूबी सिंह प्रिया सिंह जमुना प्रसाद अभिषेक पुजारी समेत फिल्म यूनिट के तमाम लोग मौजूद रहे।
बंधन छूटे ना फिल्म का पट्टी में अजीत स्टूडियो में हुआ शुभारंभ
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on