श्रीपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा
रथ डीजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ क्षेत्र
श्रीपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का किया गया भव्य आयोजन
पंडित उमा दत्त दुबे के आवास पर सात दिन तक होगी भक्ति रस वर्षा
रानीगंज तहसील क्षेत्र के जामताली श्रीपुर गांव निवासी उमा दत्त दुबे के आवास पर आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा श्रीपुर गांव कथा स्थल से पीले वस्त्रो को धारण किए हाथ में पताका लिए और सर पर कलश रखकर नंगे पांव डीजे के धुन पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते कलश यात्रा जामताली बाजार पहुंची तो भक्ति भावना हिलोरे लेने लगी। और सभी नर नारी कलश यात्रा में शामिल होकर धन्य हो उठे। और कलश यात्रा सई नदी के पावन तट पर स्थित कमलेश्वर नाथ धाम पहुंची। और सई का पवित्र जल कलश में लिया गया और विधवत कलश पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा कथा स्थल बेदी पर पहुंची। जहां पर भक्ति गीतों से पूरा जामताली क्षेत्र भक्तिमय हो गया। श्रीपुर जामताली में सोमवार से कथा व्यास श्याम शुभम जी महाराज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से संगीत मयी मनोहरी अमृत कथा प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर कलश यात्रा में प्रमुख रूप से मुख्य यजमान उमा दत्त दुबे, अमरावती दुबे, चंद्र कुमार दुबे, अनंत कुमार दुबे, चंद्रशेखर दुबे, मुन्ना दुबे, सूर्यकुमार दुबे, हेमंत कुमार दुबे, अशोक दुबे, रामप्रसाद दुबे, अरविंद कुमार दुबे, प्रकाश चंद्र दुबे, संदीप दुबे, प्रदीप दुबे नर नारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ज्ञान सिंह