टाइनी शाखा संचालक ने युवती के खाते से दस हजार की ठगी
रुपये वापस मांगने पर धमकाया
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी,प्रतापगढ़। टाइनी शाखा संचालक ने युवती का फिंगर लगवा कर उसके खाते से दस हजार निकाल लिया। मैसेज आने पर युवती को जानकारी हुई तो वह पूछ-ताछ करने के लिए गई तो उसे धमकी व गाली गलौज करते हुए भगा दिया। कंधई थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव की रहने वाली आंचल तिवारी, पुत्री राजेंद्र प्रसाद, शनिवार की देर शाम प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते मंगलवार को वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल एक टाइनी शाखा पर आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए गई थी। जहां पर उसका फिंगर लगवा लिया गया, पैसा ना निकलने का बहाना बात कर उसे वापस घर भेज दिया। युवती घर गई तो उसके मोबाइल पर दस हजार खाते से काटने का मैसेज आया तो वह हैरान परेशान हो गई। और टाइनी शाखा संचालक से पूछ-ताछ करने के लिए आई तो शाखा संचालक युवक ने उसे गालियां देते हुए और धमकी देकर भगा दिया। युवती ने मामले में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, मामले की जांच कराई जा रही है, मामला सही पाए जाने पर शाखा संचालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।