Thursday, May 1, 2025
HomeUncategorizedडाबर इंडिया के सहयोग से कुपोषण से पोषण की ओर कदम बढ़ाते...

डाबर इंडिया के सहयोग से कुपोषण से पोषण की ओर कदम बढ़ाते हुए

डाबर इंडिया के सहयोग से कुपोषण से पोषण की ओर कदम बढ़ाते हुए

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी प्रतापगढ़।तरुण चेतना द्वारा डाबर इंडिया की मदद से प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील में निर्धन व असहाय बच्चों एव महिलाओं को निःशुल्क रियल जूस वितरण किया गया।
तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि डाबर इंडिया के सहयोग से फरवरी माह के अंत तक लगभग पांच हज़ार परिवारों तक पहुंच बनने का लक्ष्य है।
मानव स्वास्थ्य का विकास मुख्यत पोषण पर निर्भर है।
इस जूस वितरण से बेहतर पोषण प्रतिरक्षा को बढ़ावा दे सकता है, गर्भावस्था को सुरक्षित बना सकता है।
कुपोषण से पोषण की ओर कदम बढ़ाते हुए “तरुण चेतना” द्वारा रमईपुर दिशिनी, कंजा, ढिदुई व नेवादा में मुसहर व जोगी के करीब 125 बच्चों को प्रतिदिन गरमा गर्म दूध व बिस्कुट के साथ पूर्व स्कूल शिक्षा भी दी जा रही है।
इसी क्रम में हकीम अंसारी ने बताया कि
इसके अलावा पूर्व में इन बच्चों को समय-समय पर राशन व् ड्रेस भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments