श्रीमद् भागवत पुराण में श्री कृष्ण जन्म प्रसंग की कथा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी ।क्षेत्र के ढाखापुर (सरमा) ग्राम सभा में शिवकेश ओझा के निजी आवास पर संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण के जन्म प्रसंग शुरू होते ही पंडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वहीं श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया। कथावाचक आचार्य त्रिवेणी प्रसाद दुबे महाराज जी ने देवकी के आठ संतानों की उत्पत्ति सहित श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। शिवकेश ओझा परिवार ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर उत्साह के साथ लड्डू और मिठाई बाटे। कथावाचक आचार्य त्रिवेणी प्रसाद दुबे ने कहा कि भक्ति से ही मुक्ति मिलती है भगवान से मिलने का कोई ना कोई बहाना ढूंढते रहना चाहिए। प्रभु की भक्ति वैराग्य विचार ज्ञान और हरी से मिलने का मार्ग बता देती है। ध्रुव जैसी भक्ति से ही भगवान मिलते हैं। भगवान से मिलना आसान नहीं होता। भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया पूरे पंडाल में गुब्बारे से सजा हुआ था। महाआरती और प्रसाद का वितरण किया। संचालन हरिकेश ओझा ने किया मौके पर विवेक कुमार ओझा,कार्तिकेय ओझा, अखिलेश, राजेश, विकास, संतोष ओझा सहित गांव के कई लोग मौजूद रहे।
श्रीमद् भागवत पुराण में श्री कृष्ण जन्म प्रसंग की कथा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on