बार एसोसिएशन पट्टी के चुनाव की गतिविधियां जोरों पर कोतवाल पट्टी ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण,
पट्टी। आगामी 25 अप्रैल को पट्टी बार का चुनाव होना है। जिसको लेकर प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाली में लाने के लिए जोर-जोर से प्रचार प्रसार में लगे हैं वही मतदान स्थल का कोतवाल ने सोमवार को निरीक्षण किया। बार एसोसिएशन पट्टी के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे अधिवक्ताओं में उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है। प्रत्याशी मतदाता से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जुगत लगाने में जुटे हुए हैं। जूनियर बार एसोसिएशन के भवन में मतदान होना है। जिसका निरीक्षण कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने सोमवार को किया। कहां पर मतदान होगा किस रास्ते से अधिवक्ता आएंगे और किस रास्ते से अधिवक्ता वापस जाएंगे। कितनी फोर्स की आवश्यकता होगी आदि की उन्होंने एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राधा रमण मिश्र से जानकारी हासिल की और उनके साथ निरीक्षण किया। इस संबंध में कोतवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करने की उनकी जिम्मेदारी है। जिसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों को कतई बक्सा नहीं जाएगा। मतदान स्थल का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है।
बार एसोसिएशन पट्टी के चुनाव की गतिविधियां जोरों पर कोतवाल पट्टी ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on