नाबालिक साली को भाग ले गया बहनोई, गई तहरीर ,
पट्टी। नाबालिक साली को सगा बहनोई भाग ले गया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर गांव की एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसको तीन बेटियां हैं । बड़ी बेटी की शादी उसने लखनऊ जनपद के बछरावा में किया है । उसका दामाद अक्सर उसके घर आता जाता था। इस दौरान उसकी लगभग 15 वर्ष की बेटी को वह अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसे पट्टी दवा के बहाने लेकर निकला और लापता हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिसिया जांच में मामला खुल गया। जब किशोरी को थाने लाया गया तब तक वह अपने सगे बहनोई से शादी भी कर चुकी थी। किशोरी ने स्वयं बताया कि वह शादी कर चुकी है और उसके मस्तक पर सिंदूर लगा हुआ भी दिखाई दिया। नाबालिक होने के चलते किशोरी को पुलिस नारी निकेतन भेजते हुए अन्य कार्रवाइयों में जुटी हुई है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि किशोरी और उसके बहनोई को थाने लाया गया है। किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अन्य कारवाइयां की जा रही है।
नाबालिक साली को भाग ले गया बहनोई, गई तहरीर ,
Recent Comments
Hello world!
on