धोखे से बैंक में बंधक भूमि का कर दिया बैनामा, पैसे की जा रही मांग शिकायत उच्च अधिकारियों से,
पट्टी। नगर पंचायत ढकवा के पूरा गांव निवासी रोहित जायसवाल ढकवा नगर पंचायत कस्बे में दुकान चलाता है। उसका आरोप है कि बीते 6 अगस्त 2021 को उसने सात लाख चेक के द्वारा देकर एक भूमिका बैनामा सुरेश सिंह आदि से लिया था। बैनामा देने के बाद 13 अगस्त 2021को इस भूमि को बैंक में बंधक बनाते हुए ऋण ले लिया गया। आरोप है कि भूमि को दोबारा भी बंधक बनाकर ऋण ले लिया गया। पीड़ित का आरोप है कि विक्रय पत्र में किसी भी बकाया की बात नहीं लिखी गई है। बावजूद इसके विपक्षी 5 लाख रुपए और मांग रहे हैं। दुकान पर आकर धमका रहे हैं। पैसा ना देने पर दोबारा भूमि का बैनामा कर देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उसे उन लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ है।
धोखे से बैंक में बंधक भूमि का कर दिया बैनामा, पैसे की जा रही मांग शिकायत उच्च अधिकारियों से
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on