Thursday, May 1, 2025
Homeराज्यदिल्लीदेश की भावी पीढ़ी के राष्ट्र निर्माता , सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित...

देश की भावी पीढ़ी के राष्ट्र निर्माता , सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करके दी गई भावभीनी विदाई

देश की भावी पीढ़ी के राष्ट्र निर्माता , सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करके दी गई भावभीनी विदाई

पट्टी ।आईएएस, पीसीएस, डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सचिव, सेना, पुलिस, राजनीति एवं ब्यवसाय आदि क्षेत्रों में सफल छात्रों की सफलता के पीछे हमारे राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का योगदान भी शामिल है। यह विचार प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल ने ब्लॉक क्षेत्र बाबा बेलखरनाथ धाम के बी आर सी सेंटर शीतलागंज मे आयोजित सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह में ब्यक्त किया। माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन और सेवानिवृत्त शिक्षकों को बीईओ सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। बीईओ बेलखरनाथ बृजेन्द्र स्वरूप निगम ने कहा कि शिक्षक विद्यालय से भले ही सेवानिवृत हो जाय लेकिन समाज से आजीवन सेवानिवृत नहीं होता है । वह अपने जीवनपर्यंत समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक दिशा देने का काम करता रहता है।शिक्षक सम्मान समारोह में ब्लॉक क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षकों में पूर्व बी आर सी को बाल गोविंद (पूमावि सोनाही), रामपाल कम्पोजिट विद्यालय रसोइयां , कलीमुद्दीन (प्रावि सराय गनई), शकील अहमद (पूमावि- खभोर), अब्दुल बारी (पूमावि-रतनमई) एवं विद्यानंद मिश्रा (पूमावि, शेखनपुर) को अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह, डायरी -पेन और धार्मिक पुस्तक आदि प्रदान कर सम्मानित किया।विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डा०विनोद त्रिपाठी ने शिक्षकों के हितों और संघर्ष को लेकर शिक्षा दीपक बनकर प्रकाश देने वाले शिक्षक संघ के पितामह स्व०अमर देव पाण्डेय, वर्मा जी और पूर्व जिलाध्यक्ष स्व०शोभनाथ मिश्र के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना की। बेलखरनाथ धाम विद्यालय परिवार सेवानिवृत शिक्षकों के किये कार्यो के लिए सदैव याद रखेगा और उनकी कुशल कार्य क्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राशिसं जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल एंव कुशल संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण सिंह द्वारा किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री अजीत कुमार ने रिटायर्ड शिक्षकों की पेंशन पत्रावली, एक इंक्रीमेंट और जीपीएफ फण्ड आदि की प्रगति से अवगत कराया।शिक्षक समारोह को सम्बोधित करने वालों में ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, स्वदेश सिंह, प्रभात मिश्रा, राशिद अली, राजेश त्रिपाठी, अवधेश सिंह, वन्दना सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तव, गीता सिंह, डा०प्रीति मिश्रा, नीतू सिंह, अंजू पांडे, अंशु मौर्य, मोहम्मद शब्बीर, जगदीश कुमार, अतुल पांडे, अंबिकेश पांडेय, छोटे लाल सरोज, दयाशंकर मिश्र, डा०मनोज तिवारी, डॉ०दिनेश वर्मा,संजय यादव,रामसेवक पुष्प जीवी,आशुतोष सिंह एंव श्रीकांत आदि शिक्षक शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments