पट्टी कस्बे में परदेश से वापस लौट रहे युवक को मारपीट कर किया घायल की गई शिकायत,
पट्टी। परदेश से घर वापस आ रहे युवक को पट्टी कस्बे में मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल ने थाने पर शिकायत की है ।जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी राज शुक्ला अपनी दादी के घर नोएडा दिल्ली गया हुआ था जहां से वह वापस लौट रहा था। इस दौरान शनिवार को दिन में करीब 4 बजे पट्टी कस्बे में उतरा और एक जूस की दुकान पर जूस पीने जा रहा था। एक युवक ने गाली दे दी। विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की गई। बाजार वालों के बीच बचाव से उसकी जान बची। पीड़ित ने आसपास लोगों से युवक के नाम के जानकारी हासिल की। थाने पर आरोपी युवक के विरुद्ध शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पट्टी कस्बे में परदेश से वापस लौट रहे युवक को मारपीट कर किया घायल की गई शिकायत,
Recent Comments
Hello world!
on