40 वर्षों से पट्टी खास गांव का गायब है नक्शा व राजस्व अभिलेख डीएम से की गई शिकायत,
पट्टी।राजस्व अभिलेख व नक्शा गायब होने की शिकायत डीएम से की गई है। डीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पट्टी कस्बे के निवासी निर्मल श्रीवास्तव व सचिन सिंह ने डीएम प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पट्टी खास वा बीबीपुर गांव का राजस्व अभिलेख व नक्शा करीब 40 वर्षों से गायब है। इस प्रकरण की दर्जनों शिकायत की गई पर इसका कोई निस्तारण नहीं हो पा रहा है। पूर्व में एक फोटोस्टेट नक्शा प्राप्त हुआ था। जिससे नाप जोख का काम लेखपाल के माध्यम से किया जाता रहा। पर अब वह भी नहीं मिल रहा है। राजस्व अभिलेख व नक्शा गायब होने से दोनों गांव के ग्रामीणों को खांसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। शनिवार को प्रकरण की शिकायत लेकर निर्मल श्रीवास्तव व सचिन सिंह ने डीएम से मुलाकात की। इस संबंध में डीएम प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नक्शा रुड़की से बनता है। शिकायत मिली है प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।
40 वर्षों से पट्टी खास गांव का गायब है नक्शा व राजस्व अभिलेख डीएम से की गई शिकायत,
Recent Comments
Hello world!
on