महिला ने दहेज के लिए बेटी को जान से करने के प्रयास का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत,
पट्टी, प्रतापगढ़।शादी के बाद से ही दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता रहा। प्रताड़ना की हद तक तब पर हो गई जब उसे करंट देकर जान से करने का प्रयास किया गया। किसी तरह जान बचाकर विवाहित अपने मायके पहुंची। ससुरालली जनों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है।चरैया गांव की रहने वाली शांति देवी ने बताया कि उसकी बेटी बविता की शादी दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव में हुई है। शादी की मध्यस्थता लल्ली देवी पत्नी मुन्ना हरिजन निवासी पुरे सुखचैन ने किया था। । पीड़ित शांति देवी ने बताया कि उसकी बेटी को ससुरालीजन 50000 रुपये तथा एक बाइक की मांग करते हुए आए दिन मारपीट व प्रताड़ित करते रहे। दो दिन पूर्व बबिता को करंट लगाकर उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया गया। ससुराली जनो की प्रताड़ना में शादी की मध्यस्थता करने वाली महिला भी सहयोग दे रही है। पीड़ित महिला ने शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बेटी के साथ एसपी प्रतापगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की आदेश दिए हैं।
महिला ने दहेज के लिए बेटी को जान से करने के प्रयास का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत,
Recent Comments
Hello world!
on